दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजनाथ से मिले CM हिमंत, अंडर वाटर टनल परियोजना में तेजी लाने की अपील - हेमंत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma ) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) से मुलाकात कर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ब्रह्मपुत्र अंडर वाटर टनल परियोजना में तेजी लाने की अपील की.

राजनाथ के साथ असम के सीएम
राजनाथ के साथ असम के सीएम

By

Published : Nov 11, 2021, 9:09 PM IST

नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. सरमा ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ब्रह्मपुत्र अंडर वाटर टनल परियोजना में तेजी लाने की अपील की.

सरमा ने नई दिल्ली में सिंह से मुलाकात के बाद कहा, 'मैंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया है कि कृपया सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की योजना के अनुसार अंडर वाटर टनल परियोजना के काम में तेजी लाएं.'

सरमा ने कहा कि यह सुरंग रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण होगी और इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी. प्रस्तावित 15 किलोमीटर लंबी चार लेन की सुरंग नागांव जिले के मीसा को असम के सोनितौर जिले के तेजपुर से जोड़ेगी.'

सरमा ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन की आक्रामक सीमा रणनीति को देखते हुए भारतीय सेना ने अपने वाहनों की निर्बाध आवाजाही के लिए ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे सुरंग बनाने की योजना बनाई है. केंद्र सरकार पहले ही सुरंग के निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे चुकी है.

सरमा ने कहा कि '...मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अरुणाचल प्रदेश गया था. सुरंग में सड़क मार्ग और जलमार्ग दोनों होंगे.' प्रस्तावित सुरंग का निर्माण 4,000 से 5,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा.

सैनिक स्कूल बनाने की अपील
इस बीच असम के सीएम सरमा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से असम में पांच और सैनिक स्कूलों के निर्माण की भी अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित सैनिक स्कूल गोलाघाट, कछार, धेमाजी, कार्बी आंगलोंग और कोकराझार में स्थापित किए जाएंगे. सरमा ने कहा, 'इस उद्देश्य के लिए आवश्यक भूमि की भी जिला प्रशासन द्वारा पहचान की गई है.' सरमा ने कहा, असम में वर्तमान में गोलपारा जिले में एक सैनिक स्कूल है.

पढ़ें- काजीरंगा एलिवेटेड हाईवे प्रोजेक्ट पर गडकरी ने दिया समर्थन का आश्वासन : हिमंत

ABOUT THE AUTHOR

...view details