गुवाहटी:असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 9 जून को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने की घोषणा की है. पिछले साल मई में मुख्यमंत्री के कार्यभार संभालने के बाद मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार होगा. असम कैबिनेट में 19 सदस्यों को शामिल करने का प्रावधान हैं, लेकिन फिलहाल मंत्रिमंडल में सिर्फ 13 मंत्री हैं और छह पद खाली हैं. असम के मुख्यमंत्री ने कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) चुनावों के आगामी चुनावों के लिए प्रचार करते हुए घोषणा की कि असम के तीन पहाड़ी जिलों के एक निर्वाचित प्रतिनिधि को 9 जून को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसी विधायक के नाम का खुलासा नहीं किया. हालांकि, मुख्यमंत्री की घोषणाओं ने भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगियों सहित राजनीतिक दलों को रोमांचित कर दिया है. असम में वर्तमान 13 सदस्यीय मंत्रिमंडल में भाजपा के 10 सदस्य हैं, जबकि असम गण परिषद (एजीपी) के 2 और गठबंधन सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) का 1 सदस्य है. जहां केशव महंत और अतुल बोरा असम में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में एजीपी का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं यूपीपीएल के उरखाओ गवरा ब्रह्मा ऐसे तीसरे सदस्य हैं जो भाजपा के नहीं हैं.