गुवाहाटी:असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को अपना पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया, जिसके तहत भाजपा के दो विधायकों जयंत मल्ला बरुआ और नंदिता गोरलोसा ने नए मंत्रियों के रूप में शपथ ली. असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने पहली बार मंत्री बने दोनों विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बरुआ और गोरलोसा ने क्रमश: असमिया और अंग्रेजी में शपथ ली. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी, जिसके बाद 10 मई को सरमा ने असम के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था.
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव बरुआ नलबाड़ी से विधायक हैं, जबकि गोरलोसा हाफलोंग निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. बरुआ कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं और 2011 में पहली बार विधायक चुने गए थे. हालांकि, उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया और 2015 में सरमा के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. गोरलोसा भाजपा के टिकट पर पहली बार विधायक चुनी गई हैं.