गुवाहाटी : असम राज्य सरकार के प्रवक्ता पीयूष हजारिका (Spokesperson Piyush Hazarika) ने कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि जोरहाट हवाई अड्डे के विस्तार व तामुलपुर मेडिकल कॉलेज निर्माण को मंजूरी दी गई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने धुबरी में कोकराझार और रूपसी हवाईअड्डे को जोड़ने वाली एक सहित पांच सड़क परियोजनाओं के लिए 1031 करोड़ रुपये की मंजूरी को मंजूरी दी.
मंत्रिपरिषद ने 26 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में 114 सड़क सह-तटबंधों के उन्नयन और छह पुलों के निर्माण के लिए 958 करोड़ रुपये की भी मंजूरी दी. जल संसाधन और सूचना मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा जोरहाट (रोवरिया) हवाई अड्डे के विस्तार की सुविधा के लिए निजी भूमि के अधिग्रहण के लिए 156 करोड़ रुपये की मंजूरी को मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि तामूलपुर जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 450 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है.
हजारिका ने कहा कि मरियानी शहर में 103 गरीब परिवारों को गुवाहाटी महानगरीय क्षेत्र में दरों के बराबर प्रीमियम के भुगतान पर भूमि अधिकार प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया. कैबिनेट ने प्रशासनिक दक्षता और शासन में सुधार के लिए असम कार्यकारी व्यवसाय नियम 1968 की समीक्षा को भी मंजूरी दी. राज्य के प्रतीक के निर्माण को अंतिम रूप देने के लिए शिक्षा मंत्री रनोज पेगू और स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत की अध्यक्षता में एक कैबिनेट समिति का गठन करने का भी निर्णय लिया गया.