दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीठ पर सवारी करने पर विवादों में फंसे भाजपा विधायक, अब ये दी सफाई - फ्लड रेस्क्यू वर्कर की पीठ पर सिबू मिश्र

असम में बाढ़ की तबाही का जायजा लेने पहुंचे भाजपा विधायक सिबू मिश्रा को पीठ पर उठाकर नाव तक ले जाया गया. वीडियो वायरल होने के बाद वह विवादों में घिर गए हैं (Assam BJP MLA triggers row after piggyback ride). विधायक सफाई दे रहे हैं कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था.

Assam BJP MLA triggers row after piggyback ride
पीठ पर सवारी करने पर विवादों में फंसे भाजपा विधायक

By

Published : May 20, 2022, 9:43 AM IST

गुवाहाटी : असम के लुमडिंग विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सिबू मिश्रा ने अपने इलाके में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए पानी भरी सड़क पर पिगीबैक की सवारी की. इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर एक वायरल होने के बाद मिश्रा विवाद में फंस गए. उन पर 'असंवेदनशील' व्यवहार करने का आरोप लगाया, खासकर ऐसे समय में जब असम में लाखों लोग मानसून-पूर्व बाढ़ से जूझ रहे हैं.

वीडियो में मिश्रा को एक बचावकर्मी द्वारा कंधों पर उठाकर कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित एक नाव पर ले जाते देखा जा सकता है, जो मुश्किल से घुटने तक गहरे पानी में दिखाई दे रही थी. सोशल मीडिया यूजर्स ने मिश्रा की यह कहते हुए आलोचना की कि वह अपनी स्थिति का फायदा उठा रहे हैं और बाढ़ से प्रभावित लोगों का मजाक उड़ाते हुए पीठ की सवारी कर रहे हैं. इस मुद्दे पर विपक्ष ने भी सत्तारूढ़ दल के विधायक की जमकर खिंचाई की. हालांकि, मिश्रा ने दावा किया कि वह अस्वस्थ थे और कार्यकर्ता स्वेच्छा से उन्हें कंधों पर उठाकर नाव पर ले गए.

पढ़ें- फ्लड रेस्क्यू वर्कर की पीठ की सवारी करते नजर आए ये भाजपा विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details