दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम: बिहार का कुख्यात सुपारी किलर एनकाउंटर में ढेर, हथियार बरामद - बिहार का कुख्यात सुपारी किलर एनकाउंटर में ढेर

असम के रेल नगर लुमडिंग में पुलिस ने बिहार के एक कुख्यात सुपारी किलर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. पुलिस ने एक हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह उसके बताए हुए ठिकाने पर उसे लेकर हथियार बरामद करने गई थी.

Notorious betel nut killer of Bihar died in encounter
बिहार का कुख्यात सुपारी किलर एनकाउंटर में मरा

By

Published : Dec 12, 2022, 6:12 PM IST

रेल नगर (असम): असम के रेल नगर लुमडिंग में बीती रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में बिहार का एक कुख्यात सुपारी किलर मारा गया. बिहार का मूल निवासी मोहन कुमार, जिसे असम पुलिस ने 9 दिसंबर को बोंगईगांव रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था. आरोपी का नाम लुमडिंग में भारतीय रेलवे के एक कर्मचारी तरुण चक्रवर्ती की हत्या के मामले में सामने आया था. रेलवे स्टेशन पर बिहार जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे मोहन कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया.

बीती रात पुलिस मोहन कुमार को तरुण चक्रवर्ती की हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए ले गई. हथियार रखने की गुप्त जगह दिखाने के बाद मोहन कुमार ने मौके से बरामद 0.32 पिस्टल से पुलिस टीम को निशाना बनाते हुए दो राउंड गोलियां चलायीं. पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में कई राउंड गोलियां चलाईं और मोहन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:लव जिहाद! आशीष ठाकुर बनकर युवती से शादी करने वाला था हसीन सैफी कि पोल खुल गई, थाने पहुंची युवती

पुलिस ने मोहन कुमार द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्टल के साथ दो देशी कट्टे भी बरामद किए हैं. हिमंत बिसवा सरमा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के असम प्रशासन की कमान संभालने के बाद पुलिस हिरासत में अपराधियों के साथ पुलिस मुठभेड़ की यह 172वीं घटना है. राज्य में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मरने वाले मोहन कुमार 57वां शिकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details