गुवाहाटी : असम विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जाने हैं. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को कराया जाएगा. इससे पहले आज भाजपा का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. परिसीमन अभ्यास के माध्यम से लोगों के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा करने का वादा किया.
पार्टी ने घोषणापत्र में 10 वादे किए हैं, जिनमें उच्चतम न्यायालय में राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को अनिवार्य करने के लिए पेश की प्रविष्टियों को दुरस्त करना भी शामिल है, क्योंकि यह वास्तविक भारतीय नागरिकों की रक्षा करता है और अवैध आव्रजन का रोकता है.
घोषणापत्र में यह रेखांकित किया गया है कि अगर भाजपा सत्ता आई तो हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराई जाएगी, बाढ़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आवश्यक वस्तुओं के लिए राज्य आत्मनिर्भर बन पाए.
इसमें यह भी वादा किया गया कि ओरुंडोई योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली राशि 830 रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दी जाएगी, पात्र निवासियों को भूमि अधिकार भी दिए जाएंगे.