ईटानगर/उत्तर लखीमपुर (असम) :हाल ही में पूर्वोत्तर भारत में हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने चिंता व्यक्त की थी. पूर्वोत्तर एक बार फिर सुलगता दिख रहा है. ताजा घटनाक्रम में असम अरुणाचल सीमा पर गोलीबारी (Assam Arunachal border Firing) की खबर है. जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद के कारण फायरिंग हुई है.
जानकारी के मुताबिक असम में धेमाजी जिले के गोगामुख में अरुणाचल प्रदेश से लगती सीमा के एक विवादित हिस्से पर सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध के बाद तनाव बढ़ गया, जिसके बाद एक ठेकेदार ने हवा में गोली चलाई. अधिकारियों ने यहां बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम उस वक्त हुई जब गोगामुख थाना क्षेत्र के हिम बस्ती इलाके में विवादित स्थल पर अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा था. उन्होंने कहा, 'असम के स्थानीय ग्रामीणों ने अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे सड़क निर्माण में बाधा डाली. जब ग्रामीण निर्माण स्थल पर विरोध करने पहुंचे तो ठेकेदार ने हवा में गोली चलाई.'
यह भी पढ़ें-Nagaland firing : गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा पर जताया दुख, SIT एक महीने में देगी रिपोर्ट
अरुणाचल सरकार की प्रतिक्रिया नहीं
अधिकारी ने बताया कि गोली चलाने की घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने काम को जबरन रुकवा दिया, कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचाया तथा सड़क निर्माण दल के लिए बनाए गए अस्थायी शिविर में आग लगा दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'सूचित किये जाने के बाद असम पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा. हम इलाके में गश्ती कर रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.' इस घटना के संदर्भ में अरुणाचल प्रदेश सरकार की कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं प्राप्त हुई है.
यह भी पढ़ें-Firing issue in parliament : नागरिकों की मौत पर लोक सभा में हंगामा, AFSPA पर सवाल