गुवाहाटी :राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) की दो मिलों के बंद होने के बाद से मरने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 92 हो गई है. मजदूर संघ के एक नेता ने यह दावा किया है. कुल मृतकों में से चार लोगों ने आत्महत्या की थी. ये दोनों पेपर मिल पिछले कुछ वर्षों से बंद पड़ी हैं.
असम : जानें क्यों बंद पड़ी पेपर मिल के 92 कर्मचारी गंवा चुके हैं जान - public sector undertakings
असम में हिन्दुस्तान पेपर कॉरपोरेशन लिमिटेड की बंद पड़ी नगांव पेपर मिल के एक और कर्मचारी की शनिवार को मौत हो गई. मजदूर संघ के एक नेता का दावा है कि अब तक मिल के 92 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है.
dies
नगांव और कछार मिल्स की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ रिकोगनाइज्ड यूनियन्स के अध्यक्ष मानबेंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि मोरीगांव जिले में 61 वर्षीय कर्मचारी धरानी सैकिया का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उन्होंने दावा किया कि सैकिया को उचित मेडिकल उपचार नहीं मिल पाया. उन्होंने दावा किया कि अन्य कर्मचारियों की मौत भी मेडिकल उपचार के अभाव या भूख के चलते हुई है.
(पीटीआई-भाषा)