नई दिल्ली:असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और अरुणाचल प्रदेश के उनके समकक्ष पेमा खांडू ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों राज्यों के बीच सीमा मुद्दों पर चर्चा हुई.
शाह से मुलाकात के बाद सरमा ने कहा, 'मैंने और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके कार्यालय में मुलाकात की और जटिल सीमा मुद्दे पर चर्चा की. हम दोनों ने गृह मंत्री के सामने अपना पक्ष रखा.'
उन्होंने कहा कि असम और अरुणाचल प्रदेश दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध हैं और इसलिए जटिल सीमा मुद्दे का समाधान निकालने में कोई समस्या नहीं होगी. उल्लेखनीय है कि दोनों राज्यों के बीच पिछले कई दशकों से सीमा विवाद चल रहे हैं. जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद मौजूद है.