दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए असम पूरी तरह तैयार

असम की राजधानी गुवाहाटी शनिवार से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल संसदीय संघ शिखर सम्मेलन (Commonwealth Parliamentary Association Summit) की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

raw
raw

By

Published : Apr 8, 2022, 8:05 PM IST

गुवाहाटी:राष्ट्रमंडल संसदीय संघ शिखर सम्मेलन (Commonwealth Parliamentary Association Summit) की मेजबानी के लिए असम पूरी तरह से तैयार है. राजधानी गुवाहाटी में तैयारियां जारी हैं. पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहली बार हो रहे प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए शहर को नया रूप दिया गया है. शहर की सड़कों और दीवारों को नया रंग दिया गया है. साथ ही विभिन्न राष्ट्रमंडल देशों के झंडों ने भी शहर के लुक में चार चांद लगा दिए हैं.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को समिट का उद्घाटन करेंगे. बिड़ला के पांच दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचने की उम्मीद है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को सुबह 9.30 बजे असम विधानसभा के रूप में शिखर सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. आधे घंटे उद्घाटन सत्र के बाद शिखर सम्मेलन के बाकी कार्यक्रम गुवाहाटी के एक शहर के होटल में होंगे.

यह भी पढ़ें- 1930 से ही देश में मुसलमानों की आबादी बढ़ाने की कोशिश: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

असम विधानसभा के प्रधान सचिव हामेन दास ने कहा कि अब तक ग्रेट ब्रिटेन, घाना, मलेशिया, तंजानिया आदि सहित 12 देशों के प्रतिनिधि शहर पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि श्रीलंका को शिखर सम्मेलन में भाग लेना था लेकिन देश ने अंतिम समय में भागीदारी रद्द कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details