दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम ने मिजोरम पर अपने क्षेत्र में सड़क बनाने का आरोप लगाया - road inside a protected forest

पूर्वोत्तर के दो राज्यों के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में असम सरकार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मिजोरम के लोग हैलाकांडी जिले में उसके क्षेत्र के अंदर एक संरक्षित वन के अंदर एक सड़क (a road inside a protected forest) बना रहे हैं.

assam
assam

By

Published : Nov 23, 2021, 10:08 PM IST

गुवाहाटी :असम ने मिजोरम पर अपने क्षेत्र में सड़क बनाने का आरोप लगाया है. हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय (Hailakandi Superintendent of Police Gaurav Upadhyay) ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से संरक्षित वन के अंदर सुदूर हतीचेरा गांव के पास सड़क का निर्माण किया जा रहा था.

उन्होंने बताया कि हमें सबसे पहले वन विभाग से इस तरफ सड़क बनाए जाने की जानकारी मिली. इसके बाद हमने मिजोरम के समकक्षों से संपर्क किया. जिन्होंने तब निर्माण कार्य रोक दिया. पिछले दो दिनों में कोई गतिविधि नहीं हुई थी.

उन्होंने कहा कि हालांकि हमें सूचना मिली कि आज तीन जेसीबी मशीन उस स्थान पर देखी गईं. इसलिए हैलाकांडी के डीसी (उपायुक्त) और संबंधित अधिकारियों के साथ मैं बुधवार को घटनास्थल का दौरा करूंगा. उसके बाद ही हम ब्योरा दे पाएंगे.

इससे पहले भी दोनों राज्यों के बीच विवाद पैदा होता रहा है. गत 29 अक्टूबर को हैलाकांडी जिले में अंतरराज्यीय सीमा पर तनाव पैदा हो गया था, जब असम पुलिस की बाइचेरा चौकी के पास एक कम-तीव्रता वाला विस्फोट हुआ था और इसमें कथित संलिप्तता को लेकर मिजोरम पुलिस के एक जवान की गिरफ्तारी हुई थी.

यह भी पढ़ें- Cryptocurrency : संसद के शीतकालीन सत्र में नियमन को लेकर बिल लाएगी सरकार

वहीं 26 जुलाई को खूनी झड़प में असम पुलिस के कम से कम छह कर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई थी तथा करीब 50 लोग घायल हो गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details