गुवाहाटी :असम ने मिजोरम पर अपने क्षेत्र में सड़क बनाने का आरोप लगाया है. हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय (Hailakandi Superintendent of Police Gaurav Upadhyay) ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से संरक्षित वन के अंदर सुदूर हतीचेरा गांव के पास सड़क का निर्माण किया जा रहा था.
उन्होंने बताया कि हमें सबसे पहले वन विभाग से इस तरफ सड़क बनाए जाने की जानकारी मिली. इसके बाद हमने मिजोरम के समकक्षों से संपर्क किया. जिन्होंने तब निर्माण कार्य रोक दिया. पिछले दो दिनों में कोई गतिविधि नहीं हुई थी.
उन्होंने कहा कि हालांकि हमें सूचना मिली कि आज तीन जेसीबी मशीन उस स्थान पर देखी गईं. इसलिए हैलाकांडी के डीसी (उपायुक्त) और संबंधित अधिकारियों के साथ मैं बुधवार को घटनास्थल का दौरा करूंगा. उसके बाद ही हम ब्योरा दे पाएंगे.