गुवाहाटी : असम में सोमवार को होने वाली 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पेपर लीक के आरोपों के बीच रद्द कर दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. असम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एसईबीए) ने रविवार देर रात एक अधिसूचना में कहा था, सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि मीडिया के एक वर्ग में एक खबर प्रसारित की जा रही है कि एचएसएलवी का हस्तलिखित मॉडल प्रश्न पत्र सामान्य विज्ञान (सी3) विषय की परीक्षा, जो 13 मार्च, 2023 (सोमवार) को होनी है, कुछ अभ्यर्थियों के हाथ लगी है और सोशल मीडिया में भी फैलाई जा रही है.
बोर्ड ने कहा कि हमारा मानना है कि इस तरह की खबरें उम्मीदवारों के मन में भ्रम पैदा कर सकती हैं और इसे ध्यान में रखते हुए, सामान्य विज्ञान (सी3) विषय की परीक्षा, जो 13 मार्च, 2023 (सोमवार) को होनी थी, रद्द कर दी गई. अब सामान्य विज्ञान विषय की परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी. असम के पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह ने बताया कि राज्य अपराध जांच विभाग मामले की जांच करेगा और पेपर लीक करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगा.