सिलचर: असम के सिलचर से बीजेपी सांसद राजदीप रॉय के आवास पर शनिवार को 10 साल के लड़के का शव मिला. रॉय ने दावा किया है कि 10 साल के लड़के ने आत्महत्या की है. रॉय के आवास पर शव लटका हुआ पाया गया.
रॉय ने मीडिया से कहा कि मैंने इस घटना के बारे में तब सुना जब मैं शनिवार को भाजपा पार्टी कार्यालय में था. मेरे एक सहयोगी ने मुझे फोन करके बताया कि मेरे आवास के अंदर एक लड़का मृत पाया गया है. मैं अपने घर गया और शव लटका हुआ पाया. तुरंत, मैंने पुलिस को सूचित किया, जिसने आकर मेरे घर से शव बरामद किया. पुलिस लड़के को सिलचर मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.