दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ के फ्लैट में असद ने बनाया था टॉर्चर रूम, ऐसे ढाता था जुल्म, देखिए Viral Video - लखनऊ की ताजी खबर

लखनऊ के एक फ्लैट में अतीक अहमद के बेटे असद का टार्चर रूम था. वह यहां लाए जाने वाले लोगों पर जमकर जुल्म ढाता था. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 24, 2023, 4:33 PM IST

लखनऊ: झांसी में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद के मोबाइल से वीडियो मिला है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक के सारे कपड़े उतारकर पीट रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह वीडियो खुद असद ने बनाया है. दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे असद के मोबाइल से एसटीएफ को कई वीडियो और तस्वीरें मिली है, जो बयां कर रहीं है कि असद किस तरह अपने माफिया पिता अतीक अहमद के रास्ते पर चल रहा था. यही नहीं वह अपने कॉलेज के दिनों में खुद को डॉन कहता था.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

पुलिस एनकाउंटर में मारे गए असद के मोबाइल से जो वीडियो मिला है उसमें 19 जनवरी 2021 लिखा हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक को बुरी तरह कपड़े उतारकर पीटा जा रहा है. युवक की लात घूंसों व बेल्ट से पिटाई की जा रही है. यह वीडियो असद के लखनऊ फ्लैट का बताया जा रहा है. यही नहीं बताया जा रहा है कि यह पूरा वीडियो खुद असद रिकॉर्ड कर रहा था. फिलहाल पुलिस वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है. इसके अलावा उसके मोबाइल में कुछ तश्वीरें भी मिली है. इसमें असद कोर्ट पैंट में नजर आ रहा है, तस्वीर पर लिखा है LAND OF THE ULTIMATE GANGSTER.

दरअसल, 24 फरवरी को प्रयागराज में हुई उमेश पाल और दो गनर की हत्या के बाद यूपी एसटीएफ ने 13 अप्रैल को असद औऱ शूटर गुलाम का झांसी में एनकाउंटर कर दिया था. उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को अतीक अहमद के बेटे असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश थी. इन पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया था. वहीं 15 अप्रैल को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की भी हत्या कर दी गई. फिलहाल असद के एनकाउंटर की जांच के लिए राज्य सरकार ने न्यायिक आयोग गठित कर दिया है. इसके अलावा अतीक हत्याकांड के लिए भी एक न्यायिक आयोग, परिवेक्षण टीम और एसआईटी गठित की गई है.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case : बरेली जेल का सीसीटीवी आया सामने, दिखाई दिया अतीक का बेटा असद और शूटर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details