दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईंधन कर के रूप में भारी राशि का भुगतान करने के बदले एक औसत परिवार को क्या मिला: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (senior Congress leader P Chidambaram) ईंधन की बढ़ रही कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ईंधन कर के रूप में आठ वर्षों में 26,51,919 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं.

P Chidambaram
पी. चिदंबरम (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 3, 2022, 10:25 PM IST

नई दिल्ली : ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (senior Congress leader P Chidambaram) ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार ने ईंधन कर के रूप में 26.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की है और लोगों को खुद से यह पूछना चाहिए कि ईंधन कर के रूप में इतनी बड़ी राशि का भुगतान करने के बदले में एक औसत परिवार को क्या मिला.

सरकार पर उनका हमला ऐसे दिन हुआ जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे दो सप्ताह से कम समय में दरों में कुल वृद्धि 8 रुपये प्रति लीटर हो गई. चिदंबरम ने ट्विटर पर कहा कि मोदी सरकार के आठ वर्षों में केंद्र सरकार ने ईंधन कर के रूप में 26,51,919 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं.

ये भी पढ़ें - PETROL AND DIESEL: आज फिर महंगे हुए पेट्रोल और डीजल, जानें नए दाम

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, 'भारत में लगभग 26 करोड़ परिवार हैं. इसका मतलब है कि केंद्र सरकार ने हर परिवार से औसतन एक लाख रुपये ईंधन कर के रूप में एकत्र किए हैं!' चिदंबरम ने कहा, 'अपने आप से पूछें, ईंधन कर के रूप में इतनी बड़ी राशि का भुगतान करने के बदले में एक औसत परिवार को क्या मिला?'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details