दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयपुर बायोलॉजिकल पार्क में कोरोना की दस्तक, एक शेर मिला पॉजिटिव - Nahargarh Biological Park of jaipur

कोरोना संक्रमण अब इंसानों से जानवरों में भी फैलने लगा है. हैदराबाद और उत्तर प्रदेश के बाद अब जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां एशियाटिक लॉयन त्रिपुर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

एशियाटिक लॉयन त्रिपुर कोरोना पॉजिटिव
एशियाटिक लॉयन त्रिपुर कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 13, 2021, 1:39 PM IST

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से 13 बिग कैट्स के सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे गए थे. आईवीआरआई बरेली की जांच रिपोर्ट में लॉयन त्रिपुर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन की ओर से आधिकारिक पुष्टि भी कर दी गई है.

हालांकि, वन विभाग की ओर से सभी वन्यजीवों के स्वस्थ होने की बात भी कही जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क को 17 अप्रैल से बंद कर दिया गया था.

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली की ओर से 30 अप्रैल को जारी निर्देश के बाद सात मई को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रहवास कर रहे शेर त्रिपुर, तारा और सृष्टि समेत बाघ रंभा, महक, नाहर, रानी, सफेद बाघ चीनू और पैंथर कृष्णा के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे गए थे.

सैंपल लेते समय सभी वन्यजीवों में कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे. आईवीआरआई बरेली की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में शेर त्रिपुर में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है. सफेद बाघ चीनू, शेरनी तारा और पैंथर कृष्णा के सैंपल कोविड-19 की दोबारा जांच के लिए भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है.

आईवीआरआई बरेली के निर्देशों के अनुसार, कोविड-19 की जांच के लिए इस वन्यजीवों के सैंपल दोबारा भिजवाए जा रहे हैं.

नाहरगढ़ जैविक उद्यान के सभी प्राणियों के द्वारा सामान्य आहार लिया जा रहा है. सैंपल भेजने के बाद से अभी तक वन्यजीवों और नाहरगढ़ जैविक उद्यान के अन्य प्राणियों में कोई कोविड-19 से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद नेहरू जूलोजिकल पार्क के 8 एशियाई शेर कोरोना संक्रमित, किए गए आइसोलेट

नाहरगढ़ जैविक उद्यान में वरिष्ठ पशु चिकित्सक की ओर से कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए वन्यजीवों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक दवाइयां दी गई हैं. उद्यान प्रशासन कोविड-19 के संबंध में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details