दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tulip Garden To Open From Next Sunday : कश्मीर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 19 मार्च से पर्यटकों का स्वागत करने को तैयार

पूरे देश में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका 'इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन' 19 मार्च को आम लोगों के लिए खोला जाएगा. इस साल पीले, लाल, गहरे लाल, बैंगनी, सफेद एवं अन्य रंगों के ट्यूलिप सतरंगी नजारा पेश करेंगे.

Tulip Garden To Open From Next Sunday
इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन का एक दृश्य. (साभार सोशल मीडिया)

By

Published : Mar 12, 2023, 12:55 PM IST

श्रीनगर : डल झील और जबरवन पहाड़ियों के बीच स्थित 'इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन' अगले सप्ताह से पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है, क्योंकि एशिया के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में रंग-बिरंगे फूल खिल चुके हैं. ट्यूलिप गार्डन के प्रभारी इनाम-उल-रहमान ने कहा कि 'ट्यूलिप उद्यान को पर्यटकों के लिए खोलने से पहले हम बागवानी, अभियांत्रिकी, कवकनाशक शोधन, पोषक तत्व छिड़काव जैसी छोटी-मोटी तैयारियां करते हैं और वह जारी है. पूरे देश में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका यह गार्डन 19 मार्च को आम लोगों के लिए खोला जाएगा.

पढ़ें : ED Raids in Kashmir: पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों को MBBS सीटें 'बेचने' के मामले में श्रीनगर में ED की छापेमारी

इसे सिराज बाग के नाम से भी जाना जाता है. यहां विविध रंगों के 15 लाख ट्यूलिप के अलावा गुलाबी तुरसावा, डैफोडिल, मस्कारा और सिकलेमेन जैसे अन्य वसंती फूल लोगों का चित्त हरेंगे. रहमान ने कहा कि हर साल हम इस गार्डन का विस्तार करते हैं और नयी-नयी किस्में यहां हैं. इस साल हमने फाउंटेन चैनल का विस्तार किया है. इसे दुनियाभर में बागवानी पेशेवर अंदाज में एक मिसाल कायम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस साल पीले, लाल, गहरे लाल, बैंगनी, सफेद एवं अन्य रंगों के ट्यूलिप सतरंगी नजारा पेश करेंगे.

पढ़ें : CRPF On Terrorism In JK: घाटी में खत्म हुईं पत्थरबाजी की घटनाएं, आतंकवाद से लड़ाई जारी: सीआरपीएफ

उन्होंने कहा कि जबरवन पहाड़ियों की तलहटी में बसा यह उद्यान एक अदभुत नजारा पेश करता है. यही कारण है कि लोग इसे पसंद करते हैं. गार्डन के सुपरवाइजर मुश्ताक अहमद मीर ने कहा कि ट्यूलिप गार्डन में तैयारी जोरशोर से चल रही है और अगले रविवार से इसके खुल जाने की संभावना है. उन्होंने इस सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद जताते हुए कहा कि दिन-रात काम चल रहा है. कश्मीर के बाहर से इस गार्डन के खुलने के बारे में ढेरों सवाल हमारे पास आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल बहुत अच्छा सीजन रहा था, क्योंकि दो लाख पर्यटक आये थे. हमें आशा है कि यह साल और बेहतर रहेगा.

पढ़ें : Jammu Srinagar highway Open: 38 घंटे बाद एकतरफा खुला जम्मू श्रीनगर हाईवे

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details