पानीपत:पहलवान विशाल कालीरमन और बजरंग पुनिया के बीच विवाद गहराता जा रहा है. एशियन गेम्स ट्रायल को लेकर दोनों पहलवानों में जंग अभी भी जारी है. एक बार फिर मंगलवार को बजरंग पुनिया सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर लाइव आकर कालीरमन पर हमला बोला. बजरंग पुनिया ने विशान के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि पहले वो अपने बच्चों को बोलना सिखाएं. दरअसल विशाल के भाई ने बजरंग और उनकी पत्नी संगीता फोगाट को लेकर बयान दिया था.
विशाल कालीरमन के भाई ने एक इंटरव्यू में बजरंग पुनिया और उनकी पहलवान पत्नी संगीता फोगाट को लेकर कई बातें कही थीं. उन्होंने यहां तक कहा कि बजरंग ने पहलवानों के प्रदर्शन को बेच दिया. अगर बजरंग इतना सक्षम है तो उसे विशाल से कुश्ती लड़नी चाहिए. अगर वे जीते तो उसे नकद इनाम दूंगा. इसी को लेकर अब बजरंग पुनिया ने विशाल कालीरमन पर हमला किया है.
Defamation Case: पहलवान बजरंग पुनिया के खिलाफ दाखिल मानहानि मामले में सुनवाई 14 सितंबर तक टली
तुम्हारा चैलेंज एशियन गेम्स के बाद एक्सेप्ट कर लेंगे. मैं कहीं जा नहीं रहा हूं. मैं देश छोड़कर नहीं भागा हूं. न मैं मरा हूं और न ही मेरा जमीर मरा है. तुम तो शुरू से ही बृजभूषण की जय-जयकार कर रहे हो. बजरंग पुनिया, अंतरराष्ट्रीय पहलवान
बजरंग पुनिया ने कहा कि विशाल का भाई एक वीडियो में परिवार के बारे में गलत शब्दो का प्रयोग कर रहा है. बजरंग ने लाइव वीडियो में कहा कि मैं विशाल के माता-पिता से रिक्वेस्ट करना चाहूंगा कि अपने बच्चों को पहले तो सही बोलना सिखाओ. सभी की बहन बेटी एक एक जैसी होती है, इनमें कोई फर्क नहीं है. आपके घर में भी बहन बेटी होगी, उनकी तरफ देखकर कोई बात बोलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- पहलवानों को ट्रायल में छूट देने का मामला: दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला आज
पहलवान विशाल कालीरमन बजरंग पुनिया को एशियन गेम्स में बिना ट्रायल के भेजने का विरोध कर रहे हैं. बजरंग की एंट्री से एशियन गेम्स में विशान का सपना टूट गया. विशाल कालीरमन स्टैंडबाई पहलवान के तौर पर क्वालीफाई कर चुके हैं. यानि बजरंग पुनिया नहीं जाते तब उन्हें एशियन गेम्स का टिकट मिलता. इसी वजह से विशाल ट्रायल की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि बजरंग पुनिया ट्रायल दें, जो भी जीतेगा वो आगे जायेगा.
विशाल और बजरंग पुनिया की लड़ाई सड़क पर भी जारी है. विशाल के माता-पिता बुधवार से अनशन पर बैठने जा रहे हैं. विशान कालीरमन 65 किलोग्राम कैटेगरी में खेलते हैं. इसी कैटेगरी में बजरंग पुनिया बिना ट्रायल के ही एशियन गेम्स में पहुंच चुके हैं. फिलहाल वो किर्गिस्तान में ट्रेनिंग ले रहे हैं और वहीं से सीधे चीन पहुंचेंगे, जहां 23 सितंबर से गेम्स शुरू हो रहे हैं. लेकिन एशियन गेम्स शुरू होने से पहले ही भारत में दोनों पहलवानों के बीच दंगल मचा है.
ये भी पढ़ें-एशियन गेम्स ट्रायल विवाद में हुई खाप पंचायत में हंगामा, बजरंग पुनिया मुर्दाबाद के लगे नारे, पहलवान कालीरमण के भाई और युवकों में हाथापाई