दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Asian Games 2023: मध्य प्रदेश की आशी चौकसे ने एक दिन जीते दो मेडल, भारत की झोली में अब तक 22 मेडल - एशियाई गेम्स में मध्य प्रदेश

एशियन गेम्स में मध्य प्रदेश की बेटियां शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. बुधवार सुबह मध्य प्रदेश की आशी चौकसे ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने माणिनी कौशिक और सिफत कौर सामरा के साथ टीम इवेंट में यह उपलब्धि अपने नाम की. इस तरह भारत ने एशियन गेम्स में अभी तक 16 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. घुड़सवारी में इंदौर की सुदीप्ति हजेला ने गोल्ड जीता है.

Asian Games 2023
मध्य प्रदेश की बेटियां का शानदार प्रदर्शन, घुड़सवारी में जीता गोल्ड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 10:01 PM IST

भोपाल।चीन में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार सुबह भी भारतीय बेटियों के नाम रही. सुबह हुए टीम इवेंट में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारत की ओर से मध्य प्रदेश की बेटी आशी चौकसे ने यह मेडल जीता है. इसके बाद अब आशी चौकसे ने एशियन गेम्स में बुधवार को 2 पदक अपने नाम किये. पहले सुबह 50 मीटर 3 पोजिशन टीम इवेंट में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था.

इसके बाद 50 मीटर 3 पोजिशन व्यक्तिगत इवेंट में आशी ने ब्राउंस मेडल भी जीत लिया. इसको लेकर आशी ने बेहद प्रसन्नता जताई है. भोपाल की रहने वाली आशी इसके पहले इसी एशियन गेम्स में 10 मी इवेंट में एक पदक हासिल कर चुकी हैं. इसको मिलकर आशी ने अभी तक तीन मेडल हासिल की हैं और पदलो की हैट्रिक लगाई है.

सेलिंग में नेहा ठाकुर को सिल्वर :इस जीत पर आशी से जब ईटीवी भारत ने फोन पर बात की तो उनका कहना था कि टीम इवेंट में निश्चित ही सिल्वर से संतोष करना पड़ा है. लेकिन अब उनका गोल्ड का इवेंट है और वह उसकी तैयारी कर रही हैं. भारत को एक और पदक दिलाएंगी. इधर, सेलिंग में भोपाल की नेहा ठाकुर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. देवास के छोटे से गांव अमलाताज की रहने वाली नेहा पिछले कई समय से भोपाल के बड़े तालाब पर प्रैक्टिस करती आ रही हैं. सेलिंग की इस खिलाड़ी ने अभी तक 18 मेडल जीते हैं.

इंदौर की सुदीप्ति हजेला का जलवा :नेहा भोपाल में ही रहकर पढ़ाई भी कर रही हैं. उनका सपना है कि आने वाले समय में ओलंपिक में वह पदक लेकर आएं. वहीं एशियाई गेम्स में घुड़सवारी में भी मध्य प्रदेश की बेटी ने कीर्तिमान स्थापित किया है. 41 साल बाद घुड़सवारी में देश ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जिसमें इंदौर की सुदीप्ति हजेला शामिल रहीं. सुदीप्ति फ्रांस में ही रहकर पिछले दो साल से प्रैक्टिस कर रही हैं.

ये खबरें भी पढ़ें..

भारत 7वें स्थान पर :वह कहती हैं कि देश के लिए पदक लाना गर्व की बात है. सुदीप्ति के साथ ही दिव्यकीर्ति सिंह, विपुल छेड़ा, अनुश अग्रवाल ने घुड़सवारी की टीम इवेंट में भारत के लिए पदक हासिल किया. अंक तालिका की बात करें तो बुधवार सुबह तक भारत के खाते में 16 पदक आ चुके थे. जिसमें से चार गोल्ड, पांच सिल्वर और 7 ब्राउंस मेडल हैं. भारतीय दल ओवरऑल पदक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गया है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details