झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले की पलक गुलिया ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. निशानेबाज पलक गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है. जब पलक का मैच चल रहा था तब उनके परिजनों एक साथ बैठकर टीवी पर उनका मैच लाइव देखा. पलक के परिजनों को उम्मीद थी कि उनकी बेटी मेडल जरूर जीतेगी. पलक अपने परिजनों की उम्मीदों पर खरा उतरी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
जैसे ही पलक ने गोल्ड मेडल जीता. उनके पैतृक गांव निमाणा में जश्न शुरू हो गया. पलक के पैतृक गांव में परिजनों ने लड्डू बांटकर और पटाखे जलाकर बेटी की जीत का जश्न मनाया. पलक की उम्र अभी 17 साल है. वो हरियाणा के झज्जर जिले के निमाणा गांव की रहने वाली हैं. पलक के परिजन और ग्रामीण अब उसके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. परिजनों के मुताबिक भव्य तरीके से पलक का स्वागत किया जाएगा.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी पलक की इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी है. ट्वीट कर मनोहर लाल ने कहा 'देश का गौरव बढ़ाती हमारी बेटियां! एशियन गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की बेटी पलक गुलिया द्वारा स्वर्ण पदक और ईशा सिंह द्वारा रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में दिव्या थडिगोल के साथ मिलकर रजत पदक जीतने पर तीनों बेटियों को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से सभी बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।'