चंडीगढ़: एशियन गेम्स में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा वापस लौट चुके हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर नीरज चोपड़ा का ग्रैंड वेलकम किया गया. नीरज चोपड़ा का स्वागतकरने के लिए राजपूताना राइफल्स का बैंड भी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. नीरज चोपड़ा का स्वागत करने के लिए उनके साथ के सैनिक भी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. बता दें कि गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा राजपूताना राइफल्स में सूबेदार हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट पर नीरड चोपड़ा का ग्रैंड वेलकम: दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे राजपूताना राइफल्स के बैंड उनके स्वागत में सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गाने की धुन बजाई. दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे नीरज चोपड़ा के फैंस और उनके समर्थकों ने गोल्डन बॉय के साथ सेल्फियां भी लीं.
नीरज चोपड़ा के देशवासियों से अपील: वहीं, इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए नीरज चोपड़ा ने बताया कि एशियन गेम्स में पहला थ्रो करने के बाद तकनीकी खराबी के कारण डिस्प्ले नहीं किया गया जिसका उन्हें बहुत बुरा लगा. आखिरकार उनका गोल्ड मेडल आया तो उन्हें अच्छा लगा. वहीं, किशोर जाना के सवाल पर नीरज ने कहा कि बहुत अच्छा लगा अच्छा थ्रो करने के बाद दोनों मेडल भारत में आए. नीरज चोपड़ा ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा खेलों को सपोर्ट करें और अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेलों में भेजें. क्योंकि इस समय हमारा देश खेलों में बहुत आगे जा रहा है.