खरगोन।एशियन गेम्स चाइना के हांगझोउ में चल रहे हैं. इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के खरगोन के रहने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर व उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर निशानेबाजी में चाइना को पीछे कर दिया है. ऐश्वर्य के साथ ही दिव्यांश और रुद्रांक्ष की जोड़ी ने देश को गोल्ड मेडल दिलाने में सफलता हासिल की है. वहीं, पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल एकल प्रतियोगिता में भी ऐश्वर्य ने कांस्य पदक हासिल कर दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है.
किसान परिवार से हैं ऐश्वर्य :निशानेबाजी में भारत के साथ ही मध्यप्रदेश का नाम चमकाने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह का जन्म 3 फरवरी 2001 को खरगोन जिले के रतनपुर में हुआ था. वह किसान परिवार से आते हैं. परिवार में तीन बच्चे हैं, इनमें वह सबसे छोटे हैं. स्कूली जीनव में ही ऐश्वर्य अपने पिता वीर बहादुर के साथ जंगलों में जाते थे. इसी दौरान येश्वर्य ने चचेरे भाई नवदीप सिंह राठौड़ से निशानेबाजी के गुर सीखना शुरू कर दिए. 14 साल की उम्र में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 2015 में एमपी की राजधानी भोपाल में शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग लेनी शुरू की.
ट्रेनिंग के 4 साल बाद ही धमाल मचाया :भोपाल में ट्रेनिंग के दौरान उनकी लगन देखकर कोच ने उन्हें आगे बढ़ाना शुरू किया. 4 साल की ट्रेनिंग के बाद ऐश्वर्य ने 2019 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया. इसके बाद साल 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत के लिए कोटा स्थान पाने में बड़ी सफलता हासिल की. इसके बाद ऐश्वर्य ने देश की राजधानी नई दिल्ली में 2021 में आयोजित विश्व कप प्रतियोगिता में 50 मीटर निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीता.