दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज का नया अध्यक्ष बना भारत - भारत AAEA का नया अध्यक्ष

बीते 7 मई 2022 को फिलीपींस की राजधानी मनीला में AAEA के कार्यकारी बोर्ड और महासभा बैठक संपन्न हुई. जिसमें भारत को सर्वसम्मति से 2022-2024 के लिए एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज (AAEA) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया.

एशियाई चुनाव प्राधिकरण
एशियाई चुनाव प्राधिकरण

By

Published : May 11, 2022, 1:48 PM IST

Updated : May 11, 2022, 3:05 PM IST

नई दिल्ली: एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज (AAEA) का नया अध्यक्ष भारत को चुना गया है. भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास के नेतृत्व में 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें सीईओ मणिपुर राजेश अग्रवाल और सीईओ राजस्थान प्रवीण गुप्ता शामिल रहे, ने मनीला में कार्यकारी बोर्ड की बैठक में भाग लिया. इस दौरान 2022-23 के लिए कार्ययोजना भी प्रस्तुत की गई. कार्यकारी बोर्ड के लिए 2023-24 के लिए गतिविधियों पर भी चर्चा हुई.

इसका सार यह है कि मनीला में हुई बैठक में चुनाव आयोग ने लैंगिक मुद्दों पर प्रस्तुति दी और चर्चा की है कि भारत किस तरह समावेशी और व्यापक सुधारों के साथ चुनाव सुधार के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज का मिशन सुशासन का समर्थन करना है. साथ ही खुले और पारदर्शी चुनावों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करना, कार्य करने के लिए चुनाव अधिकारियों के बीच अनुभव और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए एशियाई क्षेत्र में एक गैर-पक्षपातपूर्ण मंच प्रदान करना है.

यह भी पढ़ें- ताइवान स्ट्रेट से गुजर रहे अमेरिकी युद्धपोत को चीन की चेतावनी

2022 में विधानसभा चुनावों के दौरान ECI द्वारा आयोजित तीसरे अंतरराष्ट्रीय आभासी चुनाव आगंतुक कार्यक्रम (IEVP) में 12 AAEA सदस्यों के 62 अधिकारियों ने भाग लिया. कार्यकारी बोर्ड में अब नए सदस्यों में रूस, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, ताइवान और फिलीपींस शामिल हैं.

Last Updated : May 11, 2022, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details