दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bronze medalist Anish Yadav: एशियन गेम्स में कांस्य पदक विजेता अनीश बनवाला का करनाल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत - अनीश बनवाला करनाल

Bronze medalist Anish Yadav: एशियन गेम्स में कांस्य पदक विजेता अनीश बनवाला का करनाल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. उनके माता-पिता और रिश्तेदारों ने उनको भविष्य के लिए बहुत सारी बधाईयां दी. वहीं, रैपिड फायर पिस्टल टीम ने भारत पहुंचने पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की है.

asian games Bronze medalist Anish Yadav
asian games Bronze medalist Anish Yadav

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 11:17 PM IST

अनीश का मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया.

करनाल:इस साल चीन में आयोजित एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और देश के लिए एक के बाद एक मेडल जीतकर गौरवान्वित कर रहे हैं. बीते सोमवार को 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम ने देश को कांस्य पदक दिलाया है. जिसके बाद शुक्रवार को करनाल पहुंचे अनीश बनवाला का जोरदार स्वागत किया गया. अनीश के घर पर मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया गया है और घर पर लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें:Manu Bhaker Mother Exclusive: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली मनु भाकर की मां का संघर्ष, बेटी के लिए ठुकराई सरकारी नौकरी, रोचक है गोल्ड मेडलिस्ट के नामकरण की कहानी

हरियाणा पहुंचे अनीश यादव के चेहरे पर मेडल की चमक साफ देखी जा सकती है. लेकिन इस खुशी के पीछे अनीश की कठोर मेहनत और तप है. जिसकी वजह से उनके परिजन तो गौरवान्वित महसूस कर ही रहे हैं साथ ही देश को भी होनहार खिलाड़ी पर गर्व है. अनीश के साथ फरीदाबाद और पंजाब के खिलाड़ी भी मौजूद थे.

ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान अनीश बनवाला ने कहा कि वह मेंटली फीट रहने के लिए योग और आध्यात्म में ध्यान लगाते हैं. अनीश दिन में करीब 8 से 9 घंटे की प्रैक्टिस करता है. अनीश की टारगेट ओलंपिक का टिकट लेना है. वहीं, मां ने अनीश के बचपन से लेकर उसकी शरारतों का जिक्र भी किया. बहन के साथ अनीश की खट्टी-मिट्ठी नोकझोंक होती रहती है.

घरवालों के साथ अनीश.

अनीश ने कई टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल भी जीते हैं. इसके अलावा, सिल्वर मेडल भी अपने नाम किए हैं. वहीं, पिता ने अपने बेटे के लिए करनाल से फरीदाबाद में शिफ्ट होने का फैसला लिया. ताकि बेटा दिल्ली से ट्रेनिंग ले सके और अपने भविष्य को संवार सके. अनीश ने बताया कि वह कभी दिल्ली तो कभी जर्मनी में भी ट्रेनिंग लेते हैं.

अनीश ने एशियाई गेम्स जीतने के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की है. अनुराग ठाकुर ने अनीश व अन्य खिलाड़ियों को बधाई दी है साथ ही कैश प्राइज भी दिया गया है. जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ सके. वहीं, अनीश का परिवार सरकार से अपील कर रही है कि शूटिंग रेंज अच्छे वाली करनाल या उसके आसपास भी होनी चाहिए ताकि और बच्चे भी इस गेम में आगे बढ़ सके. अनीश और उनके परिवार को करनाल छोड़कर दिल्ली एनसीआर जाना पड़ा. वैसे किसी और बच्चों को अपना घर छोड़कर न जाना पड़े.

ये भी पढ़ें:Asian Games 2023: हरियाणा के अनीश ने 25 मीटर की शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, पिता के त्याग ने बढ़ाया बेटे को आगे, जानें सफलता की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details