वाराणसी :ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में परिसर का आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) से वैज्ञानिक सर्वे कराने के लिए कोर्ट ने मंजूरी दी थी. सोमवार की सुबह सात बजे से एएसआई की टीम दोनों पक्षों के साथ परिसर में सर्वे की कार्रवाई शुरू करेगी. इसे लेकर रविवार की रात कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने दोनों पक्षों के लोगों की अपने बंगले पर मीटिंग ली.
वजूखाने को छोड़ बाकी सभी का होगा सर्वे :हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन और वादिनी सीता साहू से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि सोमवार सुबह 7:00 बजे से ASI की टीम ज्ञानवापी परिसर में बेरिकेड के अंदर सर्वे की कार्रवाई शुरू करेगी. इसे लेकर उन्हें अचानक से सूचना मिली. इसके बाद कमिश्नर ऑफ पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों को एक साथ मीटिंग के लिए बुलाया गया. कोर्ट ने 21 जुलाई को स्पष्ट आदेश दिया था कि मस्जिद परिसर के अंदर बैरिकेड के एरिया में वजूखाने को छोड़कर बाकी पूरे परिसर की रडार तकनीक समेत अन्य अलग-अलग वैज्ञानिक तकनीकों से सर्वे करके इसकी रिपोर्ट 4 अगस्त तक प्रेषित की जाए. इसे लेकर एएसआई डायरेक्टर को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि खंभे पर मिले निशान और गुंबद पर रडार तकनीक का प्रयोग करके इन सभी की जांच की जाए.