वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्रवाई लगातार जारी है. 24 जुलाई को पहले दिन 4 घंटे की कार्रवाई के बाद 4 अगस्त से यह कार्रवाई शुरू हुई है, जो लगातार जारी है. फिलहाल सर्वे की कार्रवाई पूरे परिसर के कोने-कोने में हो रही है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरे परिसर की 3D मैपिंग का काम लगातार हो रहा है. लगभग 1 सप्ताह से ज्यादा वक्त से सेटेलाइट के जरिए कनेक्ट करने के बाद पूरे परिसर की 3D मैपिंग कराई जा रही है.
आज भी सर्वे की कार्रवाई सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई. यह कार्रवाई शाम पांच बजे तक चलेगी. आज जुमे की नमाज और ब्रेक के लिए टीम 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक सर्वे नहीं करेगी. इसके बाद फिर से सर्वे की कार्रवाई शुरू होगी.
बता दें कि कल सर्वे की कार्रवाई वाराणसी में दोपहर बाद हुई. तेज बारिश की वजह से कुछ देर के लिए कार्रवाई प्रभावित हुई थी. बाहरी हिस्से में बारिश के कारण कल सर्वे का काम सुस्त हो गया था, जबकि अंदर कार्रवाई जारी थी. आज भी वाराणसी में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. इसके बाद पहले टीम बाहरी हिस्से में ही सर्वे का काम शुरू कर चुकी है.
फिलहाल कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद अंदर चल रही कार्रवाई से जुड़ी कोई भी जानकारी वादी प्रतिवादी पक्ष साझा नहीं कर रहे हैं. कोर्ट ने भी मीडिया से बड़े ही संयमित तरीके से कार्रवाई से जुड़ी कवरेज करने को कहा है.
फिलहाल लगातार 15 दिनों से चल रही कार्रवाई में एएसआई ने कई महत्वपूर्ण जांचें की हैं. एएसआई की टीम जांच पड़ताल अपने स्तर पर करने के साथ ही लैब टेस्ट भी कराने का काम कर रही है. एक तरफ कार्रवाई चल रही है दूसरी तरफ टीम के लोग रिपोर्ट भी तैयार करते जा रहे हैं, क्योंकि 2 सितंबर को कोर्ट के समक्ष कार्रवाई की सारी रिपोर्ट दाखिल करनी है. अब तक हुई कार्रवाई में हाईटेक मशीनों और 3डी मैपिंग के अलावा रडार तकनीक के जरिए कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है. यहां पत्थरों पर मिली कलाकृतियों के कालखंड के बारे में पता लगाने का काम कर रही है.
ज्ञानवापी में ASI सर्वे की कार्रवाई जारी, सेटेलाइट कनेक्शन से हो रही थ्रीडी मैपिंग - ज्ञानवापी की खबर हिंदी में
ज्ञानवापी में ASI सर्वे की कार्रवाई जारी है. सेटेलाइट कनेक्शन से थ्रीडी मैपिंग का काम हो रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
Etv Bharat