आगरा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 यानी आठ मार्च (International Womens Day 2022) के उपलक्ष्य में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) (Archaeological Survey Of India) ने महिलाओं को तोहफा दिया है. 8 मार्च को ताजमहल (The Tajmahal) समेत एएसआई संरक्षित देशभर के सभी स्मारकों में महिलाओं की एंट्री फ्री (Free Entry) होने के आदेश दिए हैं. एएसआई मुख्यालय से जारी यह आदेश आगरा सर्किल में भी पहुंच गया है. एएसआई ने यह कदम 'नारी शक्ति' को सम्मान देने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए उठाया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey Of India) के दिल्ली मुख्यालय से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर आदेश जारी हुआ है.
एएसआई के निदेशक स्मारक डॉ. एनके पाठक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च (मंगलवार) को एएसआई संरक्षित देशभर के सभी स्मारकों पर महिलाओं की एंट्री फ्री करने के निर्देश दिए हैं. इस बारे में एएसआई की वेबसाइट पर भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी स्मारकों में फ्री एंट्री का अपडेट है. आगरा में इन स्मारक पर रहेगी महिलाओं की फ्री एंट्री एएसआई मुख्यालय से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर जारी किए गए आदेश पत्र आगरा के एएसआई मुख्यालय आ गया है.