गुरदासपुर: जहां एक तरफ कोरोना काल दौरान लोग एक दूसरे की सेवा कर रहे हैं वहां ही दूसरी तरफ खाकी एक बार फिर दागदार हुई है. दरअसल बटाला पुलिस के एएसआई राज कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नजदीकी गांव तारागड़ में शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं. वीडियो में वह अपशब्द कहते भी दिख रहा है. मामले में एएसआई को सस्पेंड करने के साथ ही डिमोशन कर हेड कांस्टेबल बना दिया गया है.
शराब पीकर हंगामा करने पर एएसआई सस्पेंड, डिमोशन - शराब पीकर हंगामा
शराब पीकर हंगामा करने पर एएसआई को सस्पेंड करने के साथ ही उसका डिमोशन कर हेड कांस्टेबल बना दिया गया है.
पढ़ें -दिल्ली में दूध की आपूर्ति पूरी करेगी स्पेशल मिल्क ट्रेन
वहीं होश आने के बाद में जब संबंधित एएसआई से बात की गई तो उसने कहा कि मैं तो शराब पीता ही नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मेरे वर्दी को फाड़ने की कोशिश की गई थी जिस कारण यह हंगामा हुआ. ईटीवी भारत में खबर प्रसारित होने बाद में उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उक्त एएसआई को सस्पेंड करने के साथ ही डिमोशन कर हेड कांस्टेबल बना दिया गया है और विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है. उच्च अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी.