नई दिल्ली : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोक सभा में केंद्रीय बजट 2022 के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों पर विस्तार से जवाब दिया. उन्होंने टीएमसी सांसद नुसरत जहां की उस टिप्पणी का करारा जवाब दिया, जिसमें नुसरत जहां ने कहा था कि भारत की धरती बुलेट ट्रेन परियोजना के लायक नहीं है. वैष्णव ने रेलवे निजीकरण पर स्पष्ट किया कि सरकार रेलवे को प्राइवेट हाथों में नहीं सौंपेगी.
इससे पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने चर्चा में भाग लेते हुए कई मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया.