दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अश्विनी वैष्णव ने सितंबर से हर महीने 4 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने की घोषणा की - सितंबर से हर महीने 4 वंदे भारत ट्रेन

केंद्रीय रेल मंत्री ( Ashwini Vaishnaw) ने शनिवार को ऐलान किया कि आगामी सितंबर माह से हर माह चार वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी. नेशनल रेलवे अवार्ड समरोह के दौरान रेलमंत्री ने कहा कि हम रेल को नई ऊंचाईयों पर ले जाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. सितंबर से हर माह 4-5 वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जाएगा.

अश्विनी वैष्णव ने सितंबर से हर महीने 4 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने की घोषणा की
अश्विनी वैष्णव ने सितंबर से हर महीने 4 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने की घोषणा की

By

Published : May 29, 2022, 2:16 PM IST

भुवनेश्वर (ओडिशा) : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को घोषणा की कि सितंबर से हर महीने लगभग चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. राष्ट्रीय रेलवे पुरस्कार समारोह के दौरान वैष्णव ने कहा कि हमने वैश्विक मानकों के अनुरूप रेलवे को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है. सितंबर से हर महीने 4-5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. बुलेट ट्रेनों के लिए भी काम किया जा रहा है.

पढ़ें: 'अभी तक बनी है मात्र 2 वंदे भारत, फिर अगले तीन सालों में कैसे दौड़ेगी 400 नई ट्रेनें'

इससे पहले शुक्रवार को, भारतीय रेलवे के एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि भारत में पहले से ही नई दिल्ली से वाराणसी और नई दिल्ली से वैष्णोदेवी कटरा तक चलने वाली दो वंदे भारत ट्रेनों के अलावा अगस्त में दो और वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के आने की उम्मीद है. ये दो आगामी ट्रेनें चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा निर्माण के अपने अंतिम चरण में हैं. यह साल 2021 में स्वतंत्रता दिवस पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का हिस्सा है.

पढ़ें: वंदे भारत प्रोजेक्ट में चीनी कंपनियों पर लगा प्रतिबंध, CAIT ने किया स्वागत

जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के 75 बड़े शहरों को जोड़ने के लिए देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी. अपने बजट प्रस्तावों में, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले तीन वर्षों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों की घोषणा की थी. गौरतलब है कि वंदे भारत देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. ट्रेन की परीक्षण गति 180 किमी प्रति घंटा है, जबकि अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details