बक्सर :पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता काफी उत्साहित हैं. आज बंगाल में तीसरे फेज का मतदान भी हो रहा है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबेने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर तंज कसा है. ममता पर तंज कसते हुए मंत्री ने विवादस्पद बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि बलि से पहले बकरे की छटपटाहट बढ़ जाती है. ऐसी ही हालत बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी का है.
जनता बंगाल की खाड़ी में भेज देगी
केंद्रीय मंत्री यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्रीराम एवं चुनाव आयोग को गाली देने वाली दीदी आजकल दोनों जगहों पर गुहार लगाते फिर रही हैं.
दीदी आजकल दोनों जगहों पर गुहार लगाते फिर रही हैं, क्योंकि उनको पता चल चुका है कि, इस बार के चुनाव में बंगाल की जनता उन्हें बंगाल एवं हिन्द महासागर की खाड़ी में भेज रही है.' -अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री