Bilaspur News: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कालनेमि राक्षस से की कांग्रेसियों की तुलना
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कांग्रेस और भूपेश बघेल सरकार को आड़े हाथों लिया है. चौबे ने कांग्रेसियों की तुलना कालनेमि राक्षस से कर दी है. रामायण महत्सव को लेकर भी चौबे ने राज्य सरकार को जमकर घेरा.
अश्विनी चौबे ने कांग्रेसियों को कहा राक्षस
By
Published : Jun 1, 2023, 11:00 PM IST
अश्विनी चौबे ने कांग्रेसियों को कहा राक्षस
बिलासपुर:केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बुधवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर रहे. इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भूपेश सरकार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा. अश्वनी चौबे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटूराम कहा, इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कांग्रेस की तुलना कालनेमि राक्षस से की.
"राम वन पथ गमन नाम भाजपा की सरकार ने दिया था. उसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कब्जा कर लिया है. भुपेश बघेल ने राम वन पथ गमन में अपनी भूमिका बनाकर राम के नाम पर आम जनता को ठगने का काम आगामी चुनाव में करेंगे." -अश्वनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
मंत्री चौबे ने यहा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस को आड़े हांथो लिया. उन्होंने कांग्रेस और भुपेश सरकार रामायण महोत्सव को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "कांग्रेसी कालनेमि का रूप धारण कर राम-राम कर रहे हैं. जिन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति में राम के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगाया है, उनका आज राम-राम करना ढोंगी का लक्षण है. राम का नाम भी लेने पर जिस पार्टी में पाप समझ जाता था, वो आज चुनाव जीतने राम के नाम का सहारा ले रहे हैं." -अश्वनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
भूपेश बघेल को लेकर अश्विनी चौबे ने कहा कि "वे बताएं कि राम वनपथ गमन का नाम किसने दिया है. यह नाम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिया है. चुनाव आते ही कांग्रेस में बेचैनी हो रही है. सरकार ऐसा सोचती होगी कि राम का नाम लेने से सारे भ्रष्टाचार, पाप मिट जाएंगे. इन्हें राम के नाम पर भ्रष्टाचार में छूट मिल जाए यह भगवान राम कदापि नहीं चाहेंगे." -अश्वनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
नीतीश कुमार को कहा पलटूराम:केंद्रीय मंत्री चौबे ने कई मामलों में कांग्रेस और उनका साथ देने वाली पार्टी के नेताओ को भी जमकर कोसा. केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार के लिए कहा कि "हमने (भाजपा) उनको पाला पोसा मुख्यमंत्री बनाया लेकिन बीच में वो लायक होकर नालायक हो गए. आज देश का सबसे झूठा और पलटने वाला नेता नीतीश कुमार हैं. वही नीतीश कुमार विरोधियों को जोड़ने चले हैं. जिसमें उनके दांत खट्टे हो जाएंगे. वो केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. 2024 में यह जीरो हो जाएंगे. भ्रष्टाचारियों और वंशवाद की गोद में अब वह पनप रहे हैं."
आदिवासियों को राज्य सरकार बांटने का काम कर रही:केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भूपेश सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ के अंदर शासन नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही है. छत्तीसगढ़ में केवल कांग्रेस के भ्रष्टाचार और घोटाले दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश में केवल कोयला, शराब, चावल, गोठान घोटाला का यहां बड़ा मामला सामने आ रहा है. हत्या, बलात्कार लूट अपहरण, तस्करी का गढ़ छत्तीसगढ़ बनता हुआ दिखाई दे रहा है. प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे, कर्फ्यू जैसे हालात बन चुके हैं. यहा लव जिहाद, धर्मांतरण को सरकार प्रश्रय दे रही है. आदिवासियों को सरकार बांटने का काम कर रही है. गांव- गांव में आदिवासियों को लेकर हालात विस्फोटक हो रहा है. आदिवासी क्षेत्रों में इलाज के अभाव में बच्चों की मौतें हो रही हैं, किसान, युवा आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार चुप्पी साधे बैठी हुई है."
छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले लगातार राजनैकित बयानबाजियों का दौर शुरु हो गया है. भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर बनी हुई हैं.