दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अश्विन ने मोर्गन से झगड़े पर दिया करारा जवाब, कहा- नैतिकता का पाठ पढ़ाना बंद करो - IPL 2021

रविचंद्रन अश्विन ने केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन से हुई बहस के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. मोर्गन ने अश्विन के खेल भावना पर सवाल उठाए थे, जिसका जवाब अब दिल्ली के गेंदबाज ने दिया है.

कप्तान इयोन मोर्गन  केकेआर  R Ashwin  रविचंद्रन अश्विन  IPL 2021  cricket news
Ashwin Morgan Controversy

By

Published : Sep 30, 2021, 3:41 PM IST

दुबई:आईपीएल के मैच में अतिरिक्त रन को लेकर मैदान पर विवाद के बाद भड़के रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को इयोन मोर्गन और टिम साउदी से 'अपमानजनक शब्दों' का इस्तेमाल नहीं करने और उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ाने से बाज आने के लिए कहा.

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मंगलवार को आईपीएल के मैच के दौरान डीप से राहुल त्रिपाठी के थ्रो पर गेंद दूसरे बल्लेबाज ऋषभ पंत से टकराकर निकल गई, जिस पर अश्विन ने अतिरिक्त रन लेने का प्रयास किया. इस पर मोर्गन और अश्विन की बहस भी हो गई थी.

मोर्गन ने अश्विन पर खेल भावना का पालन नहीं करने का आरोप लगाया. जबकि एमसीसी के नियमों के तहत बल्लेबाज के शरीर से लगकर गेंद जाने के बाद रन लेना अवैध नहीं है.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: आज हैदराबाद और चेन्नई के बीच होगा मुकाबला, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

विश्व कप 2019 फाइनल में भी बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर गेंद गई थी तो इंग्लैंड को चार रन मिले थे, जिसे अंपायरों ने ओवर थ्रो करार दिया और इंग्लैंड ने मैच जीता था. इसके बाद अश्विन के आउट होने पर तेज गेंदबाज साउदी ने कहा, बेईमानी करने पर यही होता है.

अश्विन ने सिलसिलेवार ट्वीट करके साफ तौर पर कहा कि अगर दोबारा गेंद बल्लेबाज से टकराकर जाएगी तो वह फिर रन लेंगे.

यह भी पढ़ें:शारजाह में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को हिट करना मुश्किल: दिनेश कार्तिक

उन्होंने कहा, मैंने फील्डर का थ्रो देखा और रन भागना चाहा. उस समय मैंने नहीं देखा था कि गेंद ऋषभ को लगी है. यदि देखा होता तो भी भागता, क्योंकि नियमों में यह मान्य है. मोर्गन के अनुसार, मैंने नियमों का पालन नहीं किया, लेकिन यह गलत है.

उन्होंने कहा, मैंने लड़ाई नहीं की, बल्कि अपना बचाव किया. मेरे शिक्षकों और माता पिता ने मुझे यही सिखाया है और अपने बच्चों को भी आप खुद के लिए खड़े होना सिखाइए.

यह भी पढ़ें:अच्छे स्थान पर नहीं होने के बावजूद टीम लड़ने के लिए तैयार: रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, मोर्गन और साउदी अपने अनुसार नियम बनाते हैं कि क्या सही है और क्या गलत. उन्हें दूसरों को नैतिकता का पाठ पढाने और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का हक नहीं है.

अश्विन ने कहा, मैं इससे ज्यादा हैरान इस बात से हूं कि लोग इस पर बहस कर रहे हैं और यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन अच्छा है और कौन बुरा. मैं सिर्फ इतना समझता हूं कि मैदान पर अपना सब कुछ दे दो और नियमों के भीतर खेलो. इसके बाद खेल खत्म होने पर हाथ मिला लो और यही खेल भावना मेरी समझ में आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details