रायपुर: छत्तीसगढ़ में तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) के निर्देशन में वेब सीरीज 'सिक्स सस्पेक्टस' (six suspects) की शूटिंग होगी. सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Legislative Assembly) परिसर में भी इस सीरीज की शूटिंग की जाएगी. छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (Culture Minister Amarjit Bhagat) को विधानसभा परिसर में हो रही इस शूटिंग के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है. इस सीरीज में एक्टर आशुतोष राणा (Actor Ashutosh Rana) जैसे दिग्गज अभिनेता मुख्य भूमिका में हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ की नई फिल्म नीति की तारीफ भी की थी.
कवर्धा राजमहल में भी हुई है शूटिंग
तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बन रही सिक्स सस्पेक्ट्स सीरीज में मशहूर एक्टर आशुतोष राणा (Actor Ashutosh Rana) मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म की शूटिंग इससे पहले कवर्धा रियासत के राजमहल में की जा रही थी. इस मौके पर आशुतोष राणा स्वंय राजमहल में मौजूद थे.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिल्म शूटिंग करने की शानदार जगह है. उन्होंने कहा कि सीरीज की बहुत सी सीन की शूटिंग छत्तीसगढ़ में ही की जाएगी.