अलवर.पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी परिवार के करीबी भंवर जितेंद्र सिंह शुक्रवार को अलवर पहुंचे. जहां वे जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में अशोक स्तंभ से (Ashok Stambh Design Controversy) छेड़छाड़ की गई है. इस पर देश के प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए.
इस दौरान जितेंद्र सिंह ने ERCP को लेकर कहा कि ईस्टर्न कैनाल योजना अलवर सहित प्रदेश के 13 जिलों के लिए एम योजना है. प्रदेश में पानी के हालात खराब हो रहे हैं, इसलिए केंद्र सरकार को ईस्टर्न कैनाल योजना को राष्ट्रीय योजना घोषित करनी चाहिए. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की (Jitendra Singh Supported CM Gehlot) तारीफ की और कहा कि गहलोत ने केंद्र से मदद नहीं मिलने के बाद भी ईस्टर्न कैनाल योजना का काम शुरू किया है.
अशोक स्तंभ से छेड़छाड़ करना गलत दरअसल, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर के जन्मदिन के मौके पर उनके सरकारी निवास पर एक कार्यक्रम हुआ. इसमें सभी सरकारी विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई. इसमें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. इस मौके पर अलवर के सभी प्रधान, सरपंच व अन्य लोग शामिल थे. कार्यक्रम में शामिल होते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ईस्टर्न कैनाल योजना को प्रदेश हित की योजना बताते हुए (Politics on ERCP) कहा कि केंद्र सरकार को इस योजना पर ध्यान देना चाहिए. प्रदेश के हालात लगातार खराब हो रहे हैं. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. प्रदेश में सतही पानी के इंतजाम नहीं होने के कारण हालात लगातार खराब हो रहे हैं.
पढे़ं :Property Dispute Of Alwar Royal Family: पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को राहत, गिरफ्तारी वारंट पर कोर्ट ने लगाई रोक
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने हिस्से के बजट से ईस्टर्न कैनाल योजना का काम शुरू कर दिया है. हालांकि, केंद्र सरकार ने काम बंद करने के लिए कहा, लेकिन उसके बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने काम बंद नहीं किया. उन्होंने कहा कि देश में अशोक स्तंभ के साथ छेड़छाड़ की गई है, इसलिए प्रधानमंत्री को देश से (Bhanwar Jitendra Singh Alleged Modi Government) माफी मांगनी चाहिए. मैंने भी इस मुद्दे पर फेसबुक पर पोस्ट किया था. छोटे बच्चे भी अशोक स्तंभ की फोटो देख कर बता सकते हैं. उससे छेड़छाड़ हुई है. भाजपा के नेता गलती मानने की जगह सरकार का बचाव करने में लगे हैं.
पढे़ं :Special : राजस्थान के लक्ष्मण व्यास ने नई संसद भवन के लिए तैयार किया है अशोक स्तंभ, ETV Bharat से साझा किया अनुभव
केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप : जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश के हालात खराब हो रहे हैं. प्रदेश में सांप्रदायिक घटनाओं के पीछे केंद्र सरकार में भाजपा का हाथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. देश में यात्रा निकाली जा रही है. नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र कांग्रेस की यात्रा से अछूता है. ऐसे में नार्थ क्षेत्र में भी यात्रा निकालने का फैसला लिया गया है. बीते दिनों कांग्रेस के आलाकमान ने देश के हालात पर चिंतन किया था. इस दौरान नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र में अलग यात्रा शुरू करने व देश के मध्य में उस यात्रा को देश में चल रही यात्रा में मिलाने का सुझाव रखा गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन करेगी व हर मोर्चे पर सरकार को घेरने का काम किया जाएगा.