जयपुर. पेपर लीक प्रकरण में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान के 12 स्थानों पर कार्रवाई की है. इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीसी कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ईडी-इनकम टैक्स के अलावा और भी कोई एजेंसी है तो उसे भाजपा भेज दे, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि 25 अक्टूबर को जो सीएम ने घोषणा की उसके चलते ही डोटासरा और एक अन्य कांग्रेस नेता पर कार्रवाई हुई है. यही नहीं, सीएम गहलोत के बेटे के खिलाफ ईडी कार्रवाई की कोशिश कर रही है.
ईडी का पूरे देश में आतंक : प्रेस वार्ता के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि जो भी चुनावी राज्य हैं, वहां ईडी इसी तरह से कार्रवाई करती है. गहलोत ने कहा कि ईडी का पूरे देश में आतंक है और यह आतंक लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है. उन्होंने बुधवार को ही दो घोषणाएं की थीं, तो गुरुवार को गोविंद डोटासरा और वैभव गहलोत पर कार्रवाई हो गई. अब कल यानी शुक्रवार को वो पांच ओर घोषणाएं करेंगे तो भाजपा बताए कि अगली कार्रवाई किसके खिलाफ होगी.
पढ़ें : ED Action in Rajasthan : पीसीसी चीफ के घर पर कार्रवाई, वैभव गहलोत को नोटिस, यह बोले गहलोत