दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम गहलोत बोले- रेप और अपराध की वजह बढ़ती बेरोजगारी, तर्क से समझाया कैसे केन्द्र है जिम्मेदार - Gehlot On Politics Of Distraction

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बलात्कार और बढ़ते क्राइम के पीछे की अहम वजह बेरोजगारी को बताया है. उनके मुताबिक केन्द्र और राज्य सरकारों को मिलकर इस समस्या का सामना (CM Gehlot Targets Center) करना होगा. उन्होंने बिहार और यूपी में हुए पेपर लीक मामले उठाकर एक तरह से अपनी सरकार का बचाव किया.

CM Gehlot Targets Center, CM Ashok Gehlot In PCC
सीएम अशोक गहलोत बोले बढ़ते क्राइम के पीछे की अहम वजह बेरोजगारी.

By

Published : May 20, 2022, 4:55 PM IST

जयपुर. राजस्थान में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के चलते लगातार गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया जाता है. जबकि सरकार बार बार सफाई भी देती है. कहती है कि चूंकि यहां हर मामला दर्ज कराने के निर्देश हैं. वो रजिस्टर होते हैं इसलिए रिकॉर्ड में आ जाते हैं. इसी को आधार बनाकर बढ़ा चढ़ा कर प्रोजेक्ट किया जाता है. अब सीएम ने इसकी एक और वजह बताई है. उनका तर्क है कि बेरोजगारी की वजह से क्राइम ग्राफ में और रेप केस में लगातार इजाफा हो रहा है.

'भाजपा भटकाना चाहती है': पीसीसी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot In PCC) ने कहा कि देश मे फैलती बेरोजगारी के जिस मुद्दे से केंद्र सरकार और भाजपा ध्यान (CM Gehlot Targets Center) भटकाना चाहती है. वो अहम मुद्दा है. उन्हें समझना चाहिए कि बढ़ती बेरोजगारी के चलते ही क्राइम हो रहा है, रेप हो रहे हैं. गहलोत ने कहा कि बेरोजगारी के चलते बिना काम के युवा फ्रस्ट्रेशन का शिकार होते हैं. वो नशा करने लगते हैं और इसी के चलते रेप और क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं.

सीएम अशोक गहलोत बोले बढ़ते क्राइम के पीछे की अहम वजह बेरोजगारी.

पढ़ें-संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस को करना पड़ रहा संघर्ष, खामियों को नहीं किया गया दूर तो बिगड़ेंगे हालात!

पेपर लीक के लिए भी बेरोजगारी जिम्मेदार: उन्होंने पेपर लीक गैंग सक्रिय होने के पीछे भी सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी को बताते हुए कहा कि, चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार (Gehlot On Politics Of Distraction) हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अधिक से अधिक बच्चों को नौकरियां लगाएं. अगर रोजगार नहीं मिलेगा तो क्राइम बढ़ेगा और पेपर लीक जैसी घटनाएं भी होंगी. गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार पेपर लीक को लेकर कानून भी पास कर चुकी है और हम चाहते हैं कि समय पर लोगों को रोजगार मिले चाहें वो सरकारी हो या गैर सरकारी. इसके साथ ही अपनी पीठ थपथपाई. कहा कि राजस्थान सरकार ने इतनी बड़ी संख्या में नौकरियां निकाली है इसका फायदा तो बेरोजगारों को मिलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details