जयपुर. राजस्थान में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के चलते लगातार गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया जाता है. जबकि सरकार बार बार सफाई भी देती है. कहती है कि चूंकि यहां हर मामला दर्ज कराने के निर्देश हैं. वो रजिस्टर होते हैं इसलिए रिकॉर्ड में आ जाते हैं. इसी को आधार बनाकर बढ़ा चढ़ा कर प्रोजेक्ट किया जाता है. अब सीएम ने इसकी एक और वजह बताई है. उनका तर्क है कि बेरोजगारी की वजह से क्राइम ग्राफ में और रेप केस में लगातार इजाफा हो रहा है.
'भाजपा भटकाना चाहती है': पीसीसी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot In PCC) ने कहा कि देश मे फैलती बेरोजगारी के जिस मुद्दे से केंद्र सरकार और भाजपा ध्यान (CM Gehlot Targets Center) भटकाना चाहती है. वो अहम मुद्दा है. उन्हें समझना चाहिए कि बढ़ती बेरोजगारी के चलते ही क्राइम हो रहा है, रेप हो रहे हैं. गहलोत ने कहा कि बेरोजगारी के चलते बिना काम के युवा फ्रस्ट्रेशन का शिकार होते हैं. वो नशा करने लगते हैं और इसी के चलते रेप और क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं.