नई दिल्ली/जयपुर :राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यहां पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन के साथ लंबी बैठक हुई जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों और राज्य की राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा हुई.
राहुल गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पर करीब तीन घंटे चली बैठक के बाद अब राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर जल्द ही अंतिम निर्णय होने की संभावना है.
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए, कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, 'हमने राजस्थान में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर विस्तृत चर्चा की, भविष्य का रोडमैप तैयार किया कि कैसे 2023 में कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी और हाल के उपचुनावों में पार्टी का प्रदर्शन पर भी बात हुई. विश्वास है कि अब बहुत भ्रम दूर हो गया है और भविष्य का रोडमैप तैयार किया जा रहा है.' हालांकि, उन्होंने राजस्थान में कैबिनेट विस्तार कैसे किया जाएगा, इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
उल्लेखनीय है कि गहलोत की कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक से कुछ घंटे पहले उनके प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की वेणुगोपाल के साथ बैठक हुई. इस बैठक के बाद पायलट ने दो टूक कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाने वाले कार्यकर्ताओं को भागीदारी मिलनी चाहिए और यह काम जल्द होना चाहिए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्री गहलोत के बीच बैठक के बाद कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने राजस्थान के राजनीतिक हालात पर विस्तार से चर्चा की. सिर्फ मंत्रिमंडल की ही नहीं, 2023 में हम लोग कैसे जीतकर वापस आएंगे, इस बारे में भी चर्चा हुई.'