दिल्ली/पटना: पिछले चार-पांच दिनों से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंहके पद से इस्तीफा देने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. हालांकि कल तक पार्टी के प्रवक्ता और सलाहकार केसी त्यागी से लेकर मंत्री विजय चौधरी तक इस तरह की खबरों का खंडन कर रहे थे. वहीं आज दिल्ली में जदयू की बड़ी बैठक के दौरान ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
ललन सिंह के इस्तीफे के सवाल पर अशोक चौधरी: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने दिल्ली में हो रही जेडीयू की बैठक से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार अध्यक्ष बनना चाहेंगे तो हम सब उनके साथ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कौन ऐसा अभागा नेता होगा जो कहेगा कि नीतीश कुमार इस पद की जिम्मेदारी नहीं संभालें.
नीतीश के पक्ष में समर्थकों ने की नारेबाजी:वहीं बैठक के दौरान नीतीश कुमार के समर्थकों ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की. समर्थकों ने कहा कि देश का नेता कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो. इसपर केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार जदयू के ही नहीं बल्कि परिवर्तन की चाहत रखने वाले सभी कार्यकर्ताओं और सभी जनता के नेता है.
"नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के निर्माता हैं. बिहार में सामाजिक न्याय की प्रक्रिया तेज हुई है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और आर्थिक परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा होगी."- केसी त्यागी, सलाहकार, जदयू
जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक:बता दें कि जदयू की दिल्ली में 28 दिसंबर को राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. शुक्रवार 29 दिसंबर को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में पहले हाफ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और दूसरे हाफ में राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो रही है. बैठक में पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: