इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में बार-बार पहले नंबर पर आने को लेकर भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर के बयान से बवाल हो गया है. दरअसल इंदौर के एक कार्यक्रम के दौरान अशनीर ग्रोवर ने कहा कि "इंदौर ने स्वच्छता सर्व को खरीद रखा है, जिसके कारण यह पुरस्कार इंदौर को मिलता है. जबकि स्वच्छता में इंदौर से बेहतर भोपाल को माना जा सकता है."
इंदौर ने खरीदा स्वच्छता सर्वे:दरअसल आज इंदौर इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन केंद्र में आयोजित जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के कार्यक्रम में भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर मुख्य अतिथि के रूप में चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा "एक बार, दो बार, तीन बार.. हर बार इंदौर के पहले नंबर पर आने से माना जा सकता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे को ही खरीद रखा है, जिसके कारण उसे हर बार यह अवार्ड मिलता है. जबकि स्वच्छता के लिहाज से भोपाल इंदौर से बेहतर है." अशनीर ग्रोवर यही नहीं रुके उन्होंने कहा "सड़कों से रैपर उठाना ही सफाई नहीं होती, भोपाल को कहा जाता है कि 10:00 बजे के बाद वहां कुछ नहीं होता, लेकिन जो लोग शराब नहीं पीते उनके लिए 10:00 बजे के बाद कुछ होने जैसा नहीं होता, लेकिन इंदौर में ऐसा होता है."