दिल्ली:अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अभी जून माह चल रहा है. वहीं, हिंदू पंचांग के अनुसार आज से आषाढ़ महीना शुरू हो रहा है. आसान भाषा में समझें तो आषाढ़ का महीना 5 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगा. गुरु पूर्णिमा के साथ यह महीना संपन्न होगा. अषाढ़ का महीना तीर्थ यात्रा के काफी शुभ माना जाता है. जरूरतमंदों को दान व मदद काफी फलदायी होता है.
आषाढ़ के मुख्य व्रत-त्योहार महीना
ज्येष्ठ के बाद आषाढ़ का महीना आता है. हिंदू कैंलेंडर के अनुसार साल का चौथा महीना है. इस महीने में कई व्रत और त्योहार होते हैं. योगिनी एकादशी, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत, अषाढ़ अमावस्या, हलहारिणी अमावस्या, जगन्नाथ यात्रा, गुप्त नवरात्रि आदि अषाढ़ माह के मुख्य व्रत-त्योहार हैं.