दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Asaram Bapu के बेटे नारायण साईं की बढ़ेंगी मुश्किलें! पत्नी ने की लगाई तलाक की याचिका, की 5 करोड़ की मांग - Asaram Bapu

आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं की मुश्किलें और बढ़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौर की फैमिली कोर्ट में नारायण साईं की पत्नी ने तलाक के लिए याचिका लगाने के साथ 5 करोड़ रुपये की मांग की है, जिस पर आने वाले दिनों में सुनवाई होगी.

Asaram Bapu son Narayan Sai
आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं

By

Published : Jul 2, 2023, 11:49 AM IST

इंदौर।नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में सूरत जेल में बंद आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. बता दें कि इंदौर में रहने वाली उसकी पत्नी ने कुटुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी लगाई है, जिस पर आने वाले दिनों में सुनवाई होगी. वहीं नारायण साईं की पत्नी के वकील रोहित यादव ने बताया कि "इस पूरे मामले में कोर्ट में 2 सप्ताह बाद सुनवाई होगी."

इसके अलावा नारायण साईं की पत्नी ने तलाक की याचिका लगाने के साथ ही एकमुश्त (एक बार में) 5 करोड़ रुपयों की मांग भी नारायण साईं से कोर्ट के माध्यम से की है. वहीं इस पर फैसला होने के बाद आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर नारायण साईं की मुश्किलें बढ़ेगी, फिलहाल नारायण साईं नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है.

कोर्ट के आदेशों का नहीं किया जा रहा पालन:एडवोकेट रोहित यादव के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि "नारायण साईं की पत्नी ने 5 साल पहले नारायण साईं के खिलाफ मासिक भरण-पोषण के लिए भी याचिका लगाई थी, जिस पर कोर्ट ने 50 हजार रुपया महीना देने के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक उन्हें एक भी रुपया नहीं मिला है. इसके बाद पत्नी की याचिका पर नारायण साईं की संपत्ति कुर्क करने के आदेश भी दिए थे, लेकिन उसका भी पालन नहीं हुआ है."

Also Read:

देखने लायक होगा कोर्ट का फैसला:बता दें कि इंदौर में रहने वाली जानकी से नारायण साईं ने 22 मई 1997 को शादी की थी, तो वहीं उसके खिलाफ इंदौर में घरेलू हिंसा से जुड़ा केस भी विचारधीन है. फिलहाल जिस तरह से नारायण साईं की पत्नी ने फैमिली कोर्ट में तलाक का केस दायर किया है और 5 करोड रुपए की मांग की है, उसके बाद देखना होगा कि कोर्ट इस पूरे मामले में किस तरह से आगे सुनवाई करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details