लखनऊ: अंसल एपीआई के निदेशकों के खिलाफ सिक्योरिटी कंपनी के दो करोड़ रुपये हड़प को लेकर सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज (FIR against Ansal API Directors) हुआ है. आरोप है कि अंसल की योजनाओं में शिवम सिक्योरिटीज के गार्ड लगे थे, जिसका पैसा कम्पनी ने नहीं दिया. यही नहीं अंसल में जीएम सुरक्षा के पद पर तैनात रिटायर्ड पुलिस अधिकारी सुभाष चंद्र तिवारी ने पैसे मांगने पर एनकाउंटर कराने की धमकी दी. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सिक्युरिटी एजेंसी की तहरीर पर अंसल चेयरमैन सुशील अंसल व वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल सहित 17 पर मुकदमा दर्ज (Asanal owners cheated two crores) किया गया है.
हरियाणा सन सिटी के रहने वाले अमिय कुमार शर्मा शिवम सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज के निदेशक है. अमिय ने बताया कि, अंसल के सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ के प्रोजेक्ट की सुरक्षा के लिए उनका अंसल एपीआई इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से एक जनवरी 2023 तक के लिए एग्रीमेंट हुआ था. जनवरी में एग्रीमेंट रीन्यू होने के बाद उन्होंने बिल जमा किया, जो करीब दो करोड़ रुपये का था. एग्रीमेंट के अनुसार जीएसटी और हर महीने कर्मचारियों का वेतन अंसल को देना है.