हैदराबाद: एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की बेटी के ससुर डॉ. मजार उद्दीन अली खान (60) की आत्महत्या से कई सवाल खड़े हुए हैं. गौरतलब है कि सोमवार को बंजारा हिल्स एमएलए कॉलोनी स्थित अपने आवास पर उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. मजार को खून से लथपथ पाया गया, जिसके बाद उन्हें जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अस्पताल में उनके परिजनों से मुलाकात की.
इस आत्महत्या को लेकर पुलिस संभावना जता रही है कि मजारुद्दीन और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक और आर्थिक विवाद कुछ समय से चल रहा था और इसी को लेकर वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहे थे. इसी मानसिक तनाव के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. रविवार की रात मजार ने मालिश करने वाले युवक को अपने घर बुलाया. पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वह पूरी रात घर में टहलते हुए बिताते थे, क्योंकि वह सो नहीं पाते थे. सोमवार सुबह करीब 6-7 बजे नौकरानी जब घर पहुंची तो मजार ने उससे कहा कि उन्हें आराम की जरूरत है और नौकरानी से उन्होंने 10 बजे उठने के लिए कहा.
लेकिन 11 बजे तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आए तो नौकरानी ने खिड़की से कमरे में देखा. नौकरानी ने पाया कि मजार खून लथपथ पड़े हुए थे, जिसके बाद उसने यह जानकारी मजार की पत्नी को दी. उनकी पत्नी ने वहां पहुंच देखा और फौरन ही अपने बेटे को बुलाया. खिड़की से प्रवेश करने के बाद, उन्होंने मजार को लिविंग रूम में बिस्तर पर खून से लथपथ पाया और उन्हें जुबली हिल्स अपोलो अस्पताल ले जाया गया. जांच करने वाले डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उनकी मौत अस्पताल लाने से 4 घंटे ही हो चुकी है.