हैदराबाद :हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को सभी मांस की दुकानें बंद रहेंगी. शुक्रवार को गुरुग्राम की मेयर मधु आज़ाद ने ये आदेश जारी किया. इसको लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध जताया है.
ओवैसी ने कहा कि भाजपा को ये फैसला वापस लेना चाहिए क्योंकि इससे मांस बेंचने वालों की आय पर असर पड़ेगा. मांस विक्रेताओं में मुस्लिम और गैरमुस्लिम दोनों हैं. उन्होंने कहा कि इस फैसले से केवल नफरत फैलेगी.
उन्होंने कहा कि 'अगर देश विश्वास पर चलता है संविधान से नहीं तो शुक्रवार को शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएं. उन्होंने कहा कि 'इसी तरह के गलत फैसले और जगहों पर भी शुरू हो जाएंगे.'
उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक में बीफ पर बैन लगा दिया गया. इससे डेढ़ लाख लोग बेरोजगार हो गए. ये किस बुनियाद कर किया गया.'