वाराणसी : यूपी की राजनीति ठंड के मौसम में आज गरमा गई जब दो बड़े राजनीतिक दिग्गज एक ही दिन पूर्वांचल के दौरे पर पहुंच गए. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वाराणसी से होकर जौनपुर के लिए रवाना हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर हैदराबाद से एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी बनारस पहुंचे.
खास बात ये रही कि ओवैसी ने सपा का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में सेंधमारी की कोशिश शुरू की है. इस पर अखिलेश यादव की चुप्पी के भी मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि आने वाले समय में संयुक्त मोर्चा जो भारतीय समाज पार्टी के साथ मिलकर ओवैसी की पार्टी ने तैयार किया है, उसका हिस्सा समाजवादी पार्टी भी हो सकती है.
ओवैसी के बयान पर अखिलेश की चुप्पी
बनारस से पूर्वांचल होते हुए यूपी में एंट्री लेने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला और सपा सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में उन्हें यूपी में 28 बार एंट्री नहीं करने दिया गया. हालांकि इन सबके बाद भी ओवैसी के बयान पर पलटवार न करके अखिलेश ने यह इशारा जरुर कर दिया कि वह संयुक्त मोर्चा को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर रख रहे हैं.
ओवैसी की एंट्री से गरमाई यूपी की राजनीति
बीते विधानसभा चुनाव में अखिलेश का कांग्रेस के साथ जाना इस बात को इशारा कर चुका है कि बीजेपी को हराने के लिए राजनीतिक पार्टियां कहीं से भी एकजुट हो सकती हैं. मायावती यानी बसपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पिछले चुनावों में एकजुट हुए तो राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई और इस बार संयुक्त मोर्चा में ओवैसी की एंट्री ने एक बार फिर यूपी की राजनीति को गरमाने काम किया है.
पूर्वांचल पर रहती है हर दल की निगाह
यूपी की राजनीति में पूर्वांचल का महत्वपूर्ण रोल होता है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और दलगत राजनीति करने वाली छोटी-पार्टियां यूपी में पूर्वांचल को सबसे ज्यादा तवज्जो देती हैं. काफी लंबे वक्त के बाद यूपी में जब बीजेपी ने सरकार बनाई तब भारतीय समाज पार्टी में सहयोगी दल की भूमिका में रहकर बीजेपी को सपोर्ट किया. हालांकि बाद में भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और कैबिनेट मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी से खुद को अलग कर संयुक्त मोर्चा बनाने की तैयारी शुरू की. वहीं इस संयुक्त मोर्चा में जब हैदराबाद से सांसद एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी का नाम जुड़ा तो यूपी का राजनैतिक पारा चढ़ने लगा.
पूर्वांचल की 90 सीटों पर जोर आजमाइश