देहरादून (उत्तरखंड): देवभूमि उत्तराखंड की वादियों में इन दिनों लव और लैंड जिहाद की खबरें गूंज रही हैं. विकासनगर, चकराता, चमोली, पुरोला, उत्तरकाशी में सामने आये मामलों के बाद लोगों में आक्रोश है. जिसे देखते हुए 15 जून को पुरोला में महापंचायत का एलान किया गया है. महापंचायत की घोषणा किए जाने के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर ट्वीट किया है.
ओवैसी की महापंचायत पर रोक की मांग: असदुद्दीन ओवैसी ने 15 जून को पुरोला में होने वाली महापंचायत पर तुरंत रोक लगाये जाने की मांग की है. साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने वहां रह रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की है. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा- वहां से पलायन कर गए लोगों को वापस बुलाने का इंतज़ाम किया जाये. मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सरकार को घेरा है. असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा भाजपा सरकार गुनहगारों को जेल भेजने का काम करे, जिससे जल्द अमन क़ायम हो.
पढ़ें-लव जिहाद के आरोपी की पिटाई कर निकाला जुलूस, मेडिकल की छात्रा को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने का आरोप
मीर फैजल ने बड़कोट के वीडियो को पुरोला का बताया था: इससे पहले पत्रकार मीर फैजल ने भी इसे मामले को लेकर ट्वीट किया था. पत्रकार मीर फैजल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- उत्तरकाशी के पुरोला में, एक हिंदू भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए मुस्लिम व्यापारियों की संपत्तियों पर हमला किया. मुख्य बाजार में मुस्लिम व्यापारियों को 15 जून तक अपनी दुकानें छोड़ने की धमकी देने वाले पोस्टर लगाए गए थे. बर्बरता के कारण मुसलमान क्षेत्र छोड़ रहे हैं. हालांकि उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने साफ किया कि ये वीडियो पुरोला नहीं बल्कि बड़कोट का है.
पढ़ें-ट्विटर पर भी छाया उत्तरकाशी के पुरोला का लव जिहाद मामला, मीर फैजल के ट्वीट को साक्षी जोशी ने किया रीट्वीट
पुरोला में क्या हुआ: उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी में एक जगह पुरोला है. नगर पंचायत पुरोला में एक मुस्लिम समुदाय का युवक अपने एक और साथी के साथ यहां की नाबालिग लड़की को भगा ले जाने की फिराक में था. लेकिन समय रहते स्थानीय युवकों ने इन्हें पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि लड़की को भगाने की साजिश विफल हो गई, लेकिन तभी से स्थानीय लोग बहुत नाराज हैं. उनका कहना है कि अपनी बेटियों के साथ इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे. लोगों की जिद है कि जिस समुदाय के युवक ने इस तरह की हरकत की है, उन्हें अब पुरोला में व्यापार नहीं करने दिया जाएगा.