देहरादून:AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह (Pushkar Singh Dhami) के प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) लागू करने के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के चुनावी मेनिफेस्टो (Bhartiya Janta Party Election Manifesto) में इस बात का जिक्र तक नहीं है. चुनाव से कुछ दिन पहले सीएम धामी का बयान उनकी बौखलाहट दिखा रहा है क्योंकि उनकी जमीन खिसक रही है.
बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections 2022) के मतदान से पहले मुख्यमंत्री धामी ने एक शिगूफा छोड़ा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार सत्ता में आते ही उत्तराखंड के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी. यूनिफॉर्म सिविल कोड सभी के लिए समान होगा.
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में उनकी सरकार दोबारा बनती है तो शपथ ग्रहण के तुरंत बाद, नई भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति बनाएगी. यह यूनिफॉर्म सिविल कोड सभी लोगों के लिए विवाह, तलाक, भूमि-संपत्ति और विरासत के संबंध में समान कानून प्रदान करेगी, चाहे उनकी आस्था कुछ भी हो.