नई दिल्ली : ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग (owaisi car firing) के मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बयान दिया. राज्य सभा में अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में ओवैसी का कार्यक्रम पहले से तय नहीं था. उन्होंने ओवैसी से केंद्र की ओर से दी गई z कैटेगरी सिक्योरिटी स्वीकार करने की अपील भी की. गृह मंत्री ने कहा कि ओवैसी की ओर से जो मौखिक सूचनाएं भेजी गई हैं, इसके मुताबिक ओवैसी ने सुरक्षा लेने से इनकार किया है. शाह ने अपील की 'मैं सदन के माध्यम से श्री ओवैसी को विनती करना चाहूंगा कि वे तत्काल सुरक्षा ले लें और हम सबकी चिंता का समाधान करें.'
शाह ने कहा, तीन फरवरी को शाम 5.20 बजे लोक सभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी यूपी के मेरठ जिला अंतर्गत किठौर में जनसंपर्क कार्यक्रम के बाद दिल्ली लौट रहे थे. उनका काफिला नेशनल हाईवे संख्या 9 पर छिजारसी टोल प्लाजा के पास से गुजर रहा था, तो दो अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर गोली चलाई. शाह ने बताया कि ओवैसी की गाड़ी पर गोली चलने की घटना जिस स्थान पर हुई यह इलाका हापुड़ जनपद के पिलखुआ थानाक्षेत्र में आता है.
अमित शाह ने कहा कि ओवैसी के वाहन के निचले हिस्से में तीन गोलियों के निशान दिखाए गए. घटना को तीन गवाहों ने खुद देखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस ओवैसी की गाड़ी पर गोली चलने के मामले की जांच कर रही है.
पहले से तय कार्यक्रम नहीं
ओवैसी के दौरे के संबंध में शाह ने कहा कि हापुड़ में ओवैसी का कार्यक्रम पहले से तय नहीं था. उन्होंने कहा कि आवागमन के बारे में भी ओवैसी की ओर से जिला नियंत्रण कक्ष को कोई जानकारी नहीं दी गई थी. शाह ने कहा, गोली चलने के बाद ओवैसी सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस ने तत्परता के कार्रवाई की और दो लोगों को गिरफ्तार कर, दो अवैध पिस्टल और ऑल्टो कार जब्त की है.
शाह ने कहा कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल और वाहन की जांच कर रही है. साक्ष्य जमा किए जा रहे हैं. दोनों अभियुक्तों से यूपी पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि हापुड़ में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है. सतर्कता बरती जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है.